खातेगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए,आरोपी अर्पित महाराज को भेजा जेल
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
रामकृष्ण सेलिया खातेगांव / खातेगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए,आरोपी अर्पित महाराज को भेजा जेल
खातेगांव थाने पर अर्पित के खिलाफ पुराने प्रकरण भी है दर्ज समाज सेवा के नाम पर महाराज पैसो की करता था ठगी। महाराज का काला कारनामा,समाज और धर्म का चोला पहनकर लूटे 75,000
कथाकथित स्वयंभू जगतगुरु अर्पित महाराज के द्वारा एक आदिवासी लड़की के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में खातेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कर खातेगांव न्यायालय में पेश किया गया ! जहां से खातेगांव न्यायालय द्वारा अर्पित महाराज को जेल भेज दिया गया..!
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पूरा मामला 6 महीने से चल रहा है अर्पित महाराज द्वारा आदिवासी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 75000 रुपए की मांग की गई, युक्ति द्वारा ऋषि महाराज अर्पित तिवारी को दे दी गई लेकिन बहुत दिनों तक आगे पीछे घूमने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो संबंधित युवती द्वारा अपनी राशि वापस मांगी गई तो कथाकथित स्वयंभू कथा-वाचक अर्पित तिवारी मुकरा गए और राशि देने से इनकार कर दिया, और गीता का पाठ पढ़ाया की “जग में लेकर आए थे क्या लेकर जाओगे” इतना सुनते ही जज ने महाराज को जेल यात्रा करा दी।