भोपालमध्य प्रदेश
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक निजी बस को रुकवाकर उज्जैन से आए स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया*
इन्दौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
*इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक निजी बस को रुकवाकर उज्जैन से आए स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया*
*बच्चों ने महापौर को किया अपने शहर को स्वच्छ रखने का प्रोमिस*
दरअसल, उज्जैन से आए स्कूली बच्चे इंदौर में पिकनिक मनाने आए थे पिकनिक ने वापसी के दौरान बस में बैठे कुछ बच्चों द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था। संयोग से महापौर पुष्यमित्र भार्गव की नजर इस पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बस को भी रुकवाया। महापौर बस में चढ़े और बच्चों से संवाद किया और उन्हें स्वच्छता की सीख दी,बच्चो ने महापौर की इस सीख को स्वीकार किया और आगे से कभी कहीं भी गंदगी नहीं और अपने घर के साथ अपने शहर को भी स्वच्छ रखने का प्रोमिस किया।