Uncategorized

सड़क सुरक्षा समिति जिला निवाड़ी की बैठक संपन्न

महेशचंद केवट की रिपोर्ट

*जिला सडक सुरक्षा समिति की माह मार्च की बैठक सम्पन्न*

@बैठक जिला कलेक्टर निवाड़ी श्री अरुण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री अंकित जयसवाल के निर्देशन में माह मार्च की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपण हुई।

@बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस0के0 अहिरवार, अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर, एस0डी0ओ0पी0 निवाडी आशुतोष पटेल, सहायक अभियंता नेश्नल हाईवे एच0एस0 पटैरिया, लोक निर्माण विभाग देवेन्द्र शुक्ला, एन0एच0ए0आई0 के प्रोजेक्ट सुपरवाईजर सतेन्द्र सिंह एवं रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत,अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

@वाहन दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के तारतम्य में विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की समीक्षा

@बैठक में जिले में होने वाली दुर्घटनाओं पर विशेष चर्चा के माध्यम से निर्णय लिये।

@ *निवाड़ी तिगैला पर स्थित पुरानी गल्ला मंडी को अस्थाई बस स्टैंड बनाने का समिति का निर्णय लिया गया*

 

निवाडी कलेक्ट्रेड के सभागार कक्ष में आज दिनांक 29.03.2023 को जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को परिशोधन कार्य हेतु आदेशित किया।

 

बैठक में एजेंडा के अनुसार निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

 

वर्ष 2022 में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों का विश्लेषण किया – वर्ष 2022 में जनवरी,फरबरी एवम मार्च के एक्सीडेन्ट का डाटा विषलेशण पर ज्ञात हुआ है कि कुछ गभीर गम्भीर एक्सीडेंट को कम किया जा सकता था जिनमे कमी करने हेतु एम0पी0आर0डी0सी0/एन.एच.ए.आई. की सड़कों पर संबंधित स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसमें कुछ सुधार करके उक्त गम्भीर घटनाओं में कमी जायी जा सकती है।

चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर सुधारात्मक कार्यवाही किया जानाः- उपरोक्त घटना स्थलों पर अधिकारियों को उक्त स्पाॅटों पर यातायात संकेतक, रोड मार्किंग, रोड स्टड रेडियम , रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जिला अंतर्गत ब्लैक स्पाॅटों का निरीक्षण करने एवं ब्लैक स्पाॅटों पर सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 

 

पुलिस अधीक्षक निवाडी द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिये गये परिशोधन कार्याें पर संबंधित विभागों से कार्याें की प्रगति पर चर्चा की गई, पुलिस अधिकारियों का दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का सामूहिक मुआयना किया जायेगा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार की जावेगी। इसके साथ अन्य एजेंसियों का सड़क सुरक्षा से संबंधित परिशोधन कार्याें को अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों को आदेशित किया कि वर्ष 2022 में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने हेतु विभाग द्वारा क्या-क्या कदम उठाये गये एवं माह मार्च 2023 की कार्ययोजना पर विस्तृत रोड मेप तैयार करने एवं आगामी माह की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। समिति के समस्त सदस्यों द्वारा 15 दिवस के अन्दर समस्त कार्याें को पूर्ण कराये जाने हेतु आपसी सहमति दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close