Uncategorized
नवांकुर संस्था श्री कृष्ण सामाजिक उत्थान समिति रामपुरा केसरी जिला रायसेन
खरवई ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष लीला किशन मीणा ने हरी झंडी दिखाकर की बसों को रवाना
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन के सांची ब्लॉक नवांकुर संस्था श्री कृष्ण सामाजिक उत्थान समिति ग्राम रंगपुरा केसरी सेक्टर खरवई की प्रस्फुटन समितियों की बस को भोपाल माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में जंबूरी मैदान के लिए भाजपा पदाधिकारी एवं खरवई मंडल अध्यक्ष श्री लीला किशन मीणा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया साथ में नवांकुर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह यादव जी एवं समितियों के सभी अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे।।