भोपालमध्य प्रदेश

बर्थडे सेलिब्रेशन में लापरवाही पड़ी भारी! फायर कैंडल से लड़के के सिर में लगी आग, बाल झुलसे; वीडियो देख सहमे लोग

 

बर्थडे सेलिब्रेशन में लापरवाही पड़ी भारी! फायर कैंडल से लड़के के सिर में लगी आग, बाल झुलसे; वीडियो देख सहमे लोग

बचपन से हमें आग से खिलवाड़ न करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो किसी की जान खतरे में पड़ सकती है. लेकिन, इसके बावजूद लोग पटाखे जलाने में ज़रा भी सावधानी नहीं बरतते और न ही पटाखों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा ही कुछ दिखाया गया है और जिसे देखकर हर किसी को सबक मिलेगा. ये वीडियो देखने में इतना भयानक है कि किसी की भी रूह कांप जाएगी

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़के का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. टेबल पर सामने केक रखा है और उसमें कैंडल जल रही है. लड़के के बगल में मम्मी-पापा समेत परिवार के और भी लोग खड़े हैं. सामने से कोई वीडियो भी बना रहा है. लड़के के पिता केक पर लगी कैंडल जलाते हैं. फिर लड़का अपने हाथ में ली हुई दो फायर कैंडल जलाता है और हाथ ऊपर करके उसे ज़ोर-ज़ोर से घुमाने लगता है. इस दौरान घरवाले उसपर स्प्रे कर देते हैं. अचानक फायर कैंडल से निकलने वाली आग उसके सिर तक पहुंच जाती है और उसके पूरे बाल जलने लगते हैं. फिर बगल में खड़ी आंटियां आग बुझाती हैं और यह क्लिप यहीं खत्म हो जाती है.

आग के तुरंत बुझ जाने की वजह से लड़के को कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स खौफ में आ गए हैं. और ये वीडियो लोगों को इस बात का सबक भी देता है कि ऐसी लापरवाहियों से हमें बचना चाहिए. क्योंकि इससे हमारी जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @muna__one नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- यह काफी दुखद हो सकता था. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे मोमबत्तियां कौन इस्तेमाल करता है? तीसरे यूजर ने लिखा- भाई एक बार के लिए घोस्ट राइडर बन गए थे. चौथे यूजर ने लिखा- पागल? स्प्रे के पास आग का इस्तेमाल मत करो. पांचवे यूजर ने कहा, ये मजाक की बात नहीं है, यह सच में सीरियस है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *