भोपालमध्य प्रदेश

इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 05.02.2025 को श्री दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 05.02.2025 को श्री दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री आशीष सिंह, कलेक्टर इन्दौर, श्री विरेन्द्र पटेल, वन मंडलाधिकारी, श्री सी.एस. खरत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग इन्दौर, श्री सुनिल उदिया, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपस्थित रहे।

बैठक में श्री आर.पी . अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) द्वारा बोर्ड के समक्ष विषय प्रस्तुत किए।

🔹 आज हुई बैठक में मालवा मिल से वाव होटल तक एलिवेटेड कॉरिडोर, रसोमा और रोबोट चौराहे के विस्तृत सर्वे के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

🔹 योजना क्रमांक 97 भाग-4 में नगर वन के विकास हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति होगी।

🔹 सीनियर सिटीजन बिल्डिंग और आईएसबीटी के रखरखाव व संचालन के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर की अनुशंसाओं पर चर्चा हुई।

🔹 सुपर कॉरिडोर स्थित स्टार्टअप पार्क के संशोधित डिजाइन को मंजूरी, जल्द पीपीपी मॉडल पर प्रस्ताव आमंत्रित होंगे।

🔹 योजना क्रमांक 172 में 17 हेक्टेयर में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण हेतु प्रस्तुति दी गई।

🔹 टीपीएस-04 योजना में सड़क निर्माण कार्य के लिए न्यूनतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत।

🔹 सुपर कॉरिडोर पर एग्रोमार्ट के लिए भूखंड आवंटन पर चर्चा, राज्य शासन की अनुमति पर आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *