भोपालमध्य प्रदेश
आज जगदीश चंद्र संग कोशल्या तोशनीवाल परिवार में 50 वर्ष गांठ बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाई।
मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
आज जगदीश चंद्र संग कोशल्या तोशनीवाल परिवार में 50 वर्ष गांठ बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाई।
लोकेशन उदयपुर राजस्थान। आज जगदीश चंद्र तोषनीवाल की माता जी श्रीमती कंचन बाई को उनके पाड पोती प्रिया अंकित तोषनीवाल के दोनों बच्चे आवी तोषनीवाल यशु तोषनीवाल द्वारा पुरानी रीति रिवाज को देखते हुए अपनी दादी मां को स्वर्ण की सीढ़ी चढ़ाई गई एवं परिवार में पहले रोज मेहंदी कार्यक्रम किया गया दूसरे रोज सुबह कृष्ण जन्म उत्सव एवं फागन की होली उत्सव मनाया गया जिसमें उदयपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उनकी स्वागत किया गया