सिद्धिपुर माझी आदिवासी समाज संघ मांझी पंचायत सीहोर द्वारा विशाल रैली सामाजिक मांझी पंचायत कार्यक्रम आयोजित
विनोद कुमार बड़ोदिया की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ द्वारा माझी पंचायत का आयोजन किया गया विशाल रैली एवं सामाजिक पंचायत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय विशेष अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री का दर्जा सीताराम बाथम वरिष्ठ समाजसेवी सदाशिव भंवरिया वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर रायकवार इंदौर मछुआ प्रकोष्ठ सह संयोजक डॉ राकेश बाथम संजय रैकवार शरद रैकवार रामस्वरूप रायकवार श्रीमती ज्योति राजेश रैकवार नदापुरम सीहोर जिला रैकवार माझी समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश रैकवार रेखा रैकवार अमन रैकवार साहित्य समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और सामाजिक विकास के लिए मंथन एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने अपने विचार समाज के सामने रखें मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम ने समाज के लोगों को विभागीय लाभ एवं अन्य योजनाओं का लाभ वंशानुगत मछुआरों को मिले अधिकारियों को निर्देशित किया और समाज को संबोधित किया सामाजिक बंधुओं ने श्री बाथम का भव्य स्वागत किया