रैकवार युवा संघ देवरी के तत्वधान में मनाई गई निषादराज जयंती
प्रभु श्रीराम के बालसखा निषादराज जन्म उत्सव धूमधाम से देवरी में मना
🙏🏼💐जय निषाद राज की 💐🙏🏼
देवरी सागर
रायकवार युवा संघ देवरी के तत्वाधान में मोइया मंदिर पर महाराज गुहराज निषाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।नगर के मुख्य मार्गो से विशाल शोभायात्रा निकाली जिसका जगह जगह स्वागत किया गया ।नितिन ठाकुर,संदीप जैन सिनेमा,मयंक चौरसिया, भानु राणा,मोनू मिश्रा, हर्ष यादव विधायक आदि ने स्वागत किया।समाजसेवी सन्तोष रैकवार ने समाज के लोगों से महाराजा गुहराज निषाद राज के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। शोभायात्रा में मिट्ठू लाल रैकवार ,संतोष रैकवार ,दिनेश रैकवार वकीलसाब ,गोविन्द केवट,वैभव रैकवार प्रदीप रैकवार पंचम रैकवार सागर रैकवार नरेंद्र रैकवार रजनीश रैकवार राजेश रैकवार ,राकेश रैकवार बाबू अमित रैकवार, शैंकी रैकवार, नीलेश रैकवार ,शुभम रैकवार राजा रैकवार ,हर्ष रैकवार ,अनिल रैकवार, बबलू रैकवार, गुड्डू रैकवार एवं समाज के सैकड़ों समाज बंधु चल समारोह में शामिल हुई।
देवरी नगर में सभी सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक एकता का परिचय दिया।