रायसेन जिले में बड़े ही धूमधाम के साथ होली पर्व मनाया गया 2 साल करो ना मैं बीत जाने के कारण होली यारों ने होली नहीं मना पाई थी जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने अपने बंगले पर होली मिलन समारोह रखा जिसमें पुलिस अधीक्षक विकास सहवाग एसडीएम लक्ष्मी नारायण खरे तहसीलदार अजय पटेल एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा एसडीओपी अनीता प्रभा के आमंत्रण पर उनसे मिलकर बधाई दी उधर हिंदू उत्सव समिति द्वारा एक विशाल जुलूस समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में सभी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए फूल और रंग की बारिश में डीजे की खाट पर जमकर नाचे शहरवासी 2 वर्षों से करण अकाल के चलते होली के पर्व से दूरियां बनाए बैठे लोगों ने अपनी 2 वर्ष की पूरी कसर इस वर्ष की होली पर निकाली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया और नगर में जगह-जगह होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया बच्चे महिलाएं पुरुष काफी उत्साहित दिखाई दिए इस बार की होली पर
Check Also
Close