भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल के गोलीगंड के बाद हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल
भोपाल के गोलीगंड के बाद हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां को पुलिस ने दबोचा
निशातपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा नसीम बन्ने खां
चार दिन पहले दोस्तो के साथ मिलकर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम
अमित वर्मा नाम के युवक को मारी थी गोली,हुई थी मौत
मृतक अमित वर्मा के दोस्त को मारने पहुंचा था नसीम बन्ने खां
अंधाधुंध फायरिंग में आशु की जगह अमित वर्मा को लगी थी गोली
आरोपी पर था 30 हजार का इनाम घोषित।