भोपालमध्य प्रदेश
थाना कोहेफिजा • VIP रोड पर खतरनाक स्टंट करने वालो के विरूद्द की कार्यवाही* *• महिला मित्र के साथ चलती बाईक पर खतरकनाक स्टंट करने वालो को किया गिरफ्तार*
एम जी सरवर की रिपोर्ट
थाना कोहेफिजा
• VIP रोड पर खतरनाक स्टंट करने वालो के विरूद्द की कार्यवाही*
*• महिला मित्र के साथ चलती बाईक पर खतरकनाक स्टंट करने वालो को किया गिरफ्तार*
*• चालक के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के लिये परिवाहन विभाग को लेख किया पत्र।*
विवरण- दिनांक 01/03/2025 आवेदक मनीष ललवानी ने थाना उपस्थित आकर मोटर सायकल क्र. MP04-ZQ-1643 के चालक द्वारा अपने वाहन को व्हीआईपी रोड पर अत्यंत तेज गति से खतरनाक ढंग लहराते हुए चलाने तथा पीछे बैठे महिला साथी तथा पुरूष द्वारा चलती गाडी से अश्लील इशारेकरअन्य चालको की जाँन जोखिम मे डालना की शिकायत किया जिसपर से थाना कोहेफिजा मे वाहन चालक तथा उसके साथीयो के विरूद्ध अपराध क्र 114/25 धारा 281,125,296,3(5) बीएनएस व 184 मो.व्ही. एक्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।