भोपाल मध्य प्रदेश महिला से रेप के आरोप में मिर्ची बाबा पर दूसरे कैदियों ने हमला कर दिया उनकी आंख में गंभीर चोट आई है इसका खुलासा तब हुआ जब मिर्ची बाबा के वकील श्री कृष्णा धौसेला जेल मैं उनसे मिलने गए वकील ने बताया कि मिर्ची बाबा के दमाद कमल शर्मा के माध्यम से पता चला कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं इसके बाद 26 मई को बाबा से मुलाकात करने के लिए जेल पहुंच गया जेल के रजिस्टर में भी यह दर्ज है 23 मई को बैरिक में दो कैदी घोष आए थे और कैदियों ने बाबा को जमकर पीटा मिर्ची बाबा मरते-मरते बचे
Related Articles
Check Also
Close
-
सांची विधानसभा में कांग्रेस के प्रबल दावेदार संदीप मालवीयSeptember 6, 2023