Uncategorized
देवास के होटल गरम मसाला में चल रहा था देह व्यापार
पुलिस ने दबिश देकर 14 युवतियों को किया गिरफ्तार
*होटल गरम मसाला में चल रहा था देह व्यापार,पुलिस ने दी दबिश*
🔸14 युवक- युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाए गए,,जिनमें 6 युवक और 8 युवतियां को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा,,,
🔸देवास मैं बस स्टैंड के पास स्थित गरम मसाला लॉज पर पुलिस ने दी दबिश,,डीएसपी महिला प्रकोष्ठ संजय शर्मा ने बताया कि दबिश में कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है,,लाज संचालक के रूप में किसी गोलू नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है,,