*”दृश्यम” : सीएम सहित ”आरके स्टूडियो” की भी ”हर दांव” पर पैनी नजर..!* ”सियासी अखाड़े” में ”कब, कौन और कैसा” दांव लगा दे, यह कोई नहीं जानता
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*”दृश्यम” : सीएम सहित ”आरके स्टूडियो” की भी ”हर दांव” पर पैनी नजर..!*
”सियासी अखाड़े” में ”कब, कौन और कैसा” दांव लगा दे, यह कोई नहीं जानता..! ”सियासियों” को सामने वाले के ”हर दांव” पर पैनी नजर रखना ही पड़ती है… वरना ”नजर हटी..!!” खैर! यह दृश्य इंदौर के दलाल बाग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का है… यहां महिला पहलवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देर शाम पहुंचे ही, वहीं उनके साथ इंदौर के एक नम्बरी विधायक और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी ”सीएम के साथ” नजर आए… विजयवर्गीय के अलावा उनके सिपहसालार कहे जाने वाले दो नम्बरी विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे… हालांकि दोनों की ”कुर्सियों” के बीच ”कुछ दूरियां” भी रहीं..!? वहीं सांवेर विधायक और मंत्री तुलसीराम सिलावट, ओलंपियन साक्षी मलिक सहित अन्य नेतागण मौजूद थे… इस दौरान सभी ने महिला पहलवानों को बधाइयां भी दीं..!