Uncategorized
समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन नेताजी मुलायम सिंह यादव को दिया जाए भारत रत्न
सतना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम
,*27 मार्च समाजवादी पार्टी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*
*नेताजी को भारत रत्न दिये जाने की मांग की*
- समाजवादी पार्टी के सतना जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष हरीनाथ मिश्रा जिला महासचिव राजा भैया यादव,रामशरण कुशवाहा , महिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी मवासी, विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला की अगुवाई में आम जनता की 12 सूत्री मांगों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा
मांगे-
1 नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न दिलाया जाए
2 सतना जिले में ओला प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाएगा
3 किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ किए जाएं
4 सतना जिले के शिक्षित नौजवानों को सतना जिले के सीमेंट प्लांट में रोजगार मुहैया कराई जाए
5 सतना जिले में अवैध उत्खनन रोका जाए
6 राजस्व विभाग में मची लूट को प्रतिबंधित किया जाए
7 सतना शहर की खस्ताहाल सड़कों का मरम्मत कराई जाए
8 मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराई जाए
9 जिले के बिगड़े हुए हैंडपंप की तत्काल मरम्मत कराई जाए
10 जिले में बढ़ रहे प्रदूषण रोकने के लिए ठोस नीति तैयार की जाए
11 प्रदेश सरकार में 15 वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक ,आंगनवाड़ी आशा, उषा ,विद्युत कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मियों,
को नियमितीकरण किया जाए
12 भूमिहीनों को आवासी पट्टे वितरित किया जाए
*12 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
देवेंद्र प्रताप सिंह
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिला सतना