श्री रामराजा मंदिर परिसर एवं कंचना घाट क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए : कलेक्टर
महेश केवट की रिपोर्ट निवाड़ी मध्य प्रदेश
श्री रामराजा मंदिर परिसर एवं कंचना घाट क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए : कलेक्टर
विद्यालयों में बारिश के पानी की निकासी एवं भवनों का मरम्मत कार्य पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जांगिड़
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा, वर्षा ऋतु में विद्यालयों के भवन की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा,
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत विद्यालयों के भवनों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत योग्य विद्यालयों में मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराएं। जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित ना करें। कक्षाओं के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। साथ ही विद्यालयों के कक्षों, प्रसाधन एवं परिसर की साफ सफ़ाई कराएं। इसके लिए डीपीसी अपने स्तर पर जिले के सभी शाला प्रभारियों की बैठक कर लें। उन्होंने श्रीरामराजा मंदिर परिसर एवं बेतवा नदी के घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिए। ओरछा में मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु सड़क किनारे दुकानों व हांथ ठेला को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि बारिश के चलते समय-समय से नगर में नालियों की सफाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत आवासों के कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास की राशि मिलने के बाद भी आवास पूर्ण ना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड में प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। टीएल पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा भौतिक रूप से फाइलें स्वीकार नहीं की जायेंगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी में पौष्टिक भोजन वितरण की निगरानी करने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही डीएमएफ कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा, सुश्री विनीता जैन, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, निकायों के सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।