भोपालमध्य प्रदेश

स्वरोजगार प्रशिक्षण से दिव्यांगों के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम केएसएस के प्रयासों से 22 उद्यमियों ने खोला स्वरोजगार

इनेबल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक सीजो जोसेफ ने कहा-दिव्यांग पेंशन के लिए सरकार पर निर्भर न रहें,आत्मनिर्भर बन टेक्स पेयी बनें।

स्वरोजगार प्रशिक्षण से दिव्यांगों के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम
केएसएस के प्रयासों से 22 उद्यमियों ने खोला स्वरोजगार

इनेबल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक सीजो जोसेफ ने कहा-दिव्यांग पेंशन के लिए सरकार पर निर्भर न रहें,आत्मनिर्भर बन टेक्स पेयी बनें।

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें इनकी रुचि के अनुसार स्वरोजगार में प्रशिक्षण देकर एटीएम निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस उद्देश्य से कृषक सहयोग संस्थान ने इनेवल इंडिया के सहयोग से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में 10 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिसमे 35 दिव्यांग भावी उद्यमियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर इनेबल इंडिया के रीजनल डारेक्टर सीजो जोसेफ ने कहा कि वे पेंशन के लिए सरकार पर निर्भर ना रहे उतना बने और करदाता बनाकर सरकार को टैक्स दें।प्रशिक्षुओं कोइनेबल इंडिया एमपी के निदेशक पंकज शर्मा,केएसएस के निदेशक डॉ एच बी सेन, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशन बी पी सिंह,जिला समन्वयक अनिल भवरे,अनिल रैकवार,और गर्वसे सेंटर के चन्द्रभान सेन ने संबोधित किया।


25 वर्षो में 4 लाख दिव्यांगों को बनाया आत्मनिर्भर-
प्रशिक्षण का उद्घाटन इनेबल इंडिया के क्षेत्रीय निर्देशक सीजो जोसेफ ने किया गया। उन्होंने बताया इनेबल इंडिया पूरे भारत में दिव्यांगों के स्वरोजगार के लिए कार्य कर रही है। विगत 25 वर्षों में संस्थान ने 4 लाख से अधिक दिव्यांगों को सफल उद्यमी बनाया है।
गत वर्ष में 29 दिव्यांग साथियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिसमे से 22 साथियो ने स्वयं का रोजगार शुरू किया। बैंगलोर से सिजो जोसेफ ने उद्यमियों द्वारा स्थापित स्वरोजगार इकाईयों का निरीक्षण करने ग्रामों का भ्रमण कर उद्यमियों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया। ग्राम घोगरी के उद्यमी रामकुमार कुर्मी डेरी का कार्य कर रहे । एवं उधमी कोमल कुर्मी ने किराना दुकान का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर होकर अन्य के लिए उदहारण प्रस्तुत किया है।

शासन की योजनाओं का लाभ लें,आत्मनिर्भर बनें-
इस अवसर पर कृषक सहयोग संस्थान के निर्देशक डॉ एच बी सेन ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने उन्हें स्वरोजगार सृजन के लिए प्रेरित कर स्वयं आत्मनिर्भर बन लोगों के लिए उदाहरण बनने प्रेरित किया। जिला समन्वयक अनिल भवरे ने इनेबल इंडिया के वार्षिक उत्सव समागम को स्मरण करते हुए बताया कि इस बार मध्यप्रदेश के 10 सफल उद्यमियों की कहानी राष्ट्रीय मंच पर उदाहरण बनेंगी।
इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशन बी पी सिंह ने विस्तार पूर्वक केंद्र द्वारा संचालित 25 प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर इनेबल इंडिया से पंकज शर्मा,गर्व से सेंटर प्रभारी चंद्रप्रकाश सेन,अनिल रैकवार,लक्ष्मी अवस्थी, नितिन सेन,प्रशांत सेन,हरनाम चढ़ार सहित 35 प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *