हत्या कर एक्सीडेंट बताने वाले आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में । पुलिस से बचने के लिए मारपीट कर बायपास पर ही छोड गए । लेन-देन के विवाद मे दिया था घटना को अंजाम ।
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
हत्या कर एक्सीडेंट बताने वाले आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में ।
पुलिस से बचने के लिए मारपीट कर बायपास पर ही छोड गए ।
लेन-देन के विवाद मे दिया था घटना को अंजाम ।
चोरी,लूट,डकैती व हत्या जैसे गम्भीर अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वो के विरूद्ध पुलिस कमिश्नर इन्दौर जोन इन्दौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अति.आयुक्त इन्दौर शहर श्री अमित सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा धरपकड की कार्ययोजना तैयार की गई । पुलिस थाना कनाडिया द्वारा हत्या के आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कीया है
दिनांक 12/06/2024 को थाना कनाडिया पर एम वाय एच अस्पताल इंदौर से सुचना प्राप्त हुई कि मृतक राधेश्याम पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र-41 साल निवासी-हुकुमचंद कालोनी इदौर को उसका परिजन मयंक मरोठिया दिंनाक 11/06/2024 को रात्री करीब 11 बजे सपंत पेट्रोल पंप बिचौली मर्दाना के पास अज्ञात कारणों से बेहोशी की हालत में मिलने से एम वाय एच अस्पताल इंदौर में मृत अवस्था में लेकर आया है ।उक्त सूचना पर थाना कनाडिया पर मर्ग क्र.37/2024 धारा 174 द.प्र.सं.पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया ।जांच के दौरान शव का निरीक्षण करने पर मृतक के आधे शरीर पर ताजा चोट के निशान पाये गये व घटनास्थल का निरीक्षण करने से एक्सीडेन्ट होने संबंधी साक्ष्य नहीं मिलने पर मृतक की मृत्यु के संबंध में संदेह उत्पन्न हुआ ।जिसके चलते परिजन के लिये कथनों में मृतक की लास्ट बार फोन पर बातचीत में जैन मिठाई भण्डार स्कीम नं.140 में मृतक का होना बताया ।परिजन एवं चक्षुदर्शी साक्षियों के कथन तथा पी एम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आऱोपगणों द्वारा मृतक को सख्त हथियार से चोट पहुंचाकर मृत्यु कारित की जाना पाया जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 302 भारतीय दण्ड विधान का अपराध पंजीद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।बाद जैन मिठाई भण्डार के आस पास स्थित सीसीटीव्ही फूटेज की रिकार्डिंग निकाली गई जिसमें मृतक के साथ नवीन पटेल निवासी ग्राम रालामण्डल इंदौर द्वारा मारपीट की गई जिसमें मृतक राधेश्याम पाटीदार के भागने पर आरोपी नवीन पटेल द्वारा उसका पीछा किया जो कुछ मीटर दूरी पर दो व्यक्ति राधेश्याम पाटीदार को सफेद कलर की स्कूटी पर बीच में बैठाकर ले जाते दिखे ।मृतक के मोबाईल नं.की लोकेशन एवं कॉल डिटेल्स के आधार पर स्कूटी सवार व्यक्तियों के जाने का रुट मेप तैयार किया गया ।जो रालामण्डल की ओर जाते दिखे ।मृतक द्वारा पत्नि से हुई फोन पर लास्ट बातचीत में पुराने विवाद वाले व्यक्तियों का अचानक से जैन मिठाई भण्डार पर मिलना बताने से संदेहीगणों की काल डिटेल्स निकालकर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया ।जिसमे आऱोपीगण गोकुल पिता रतन पटेल उम्र 25 निवासी रालामण्डल इंदौर एवं नवीन पिता गब्बू सिंह पटेल उम्र 28 साल निवासी रालामण्डल इंदौर व मृतक राधेश्याम पाटीदार की लोकेशन व रुट एक समान पाया गया ।संदेहियों को तलब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दोनो द्वारा जुर्म कबूल किया ।प्रकरण में दोनों की गिरफ्तारी के पर्याप्त साक्ष्य होने से दिनांक 16.06.2024 को गिरफ्तार किया गया है ।जिन्हे आईन्दा रोज माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर और गहन पूछताछ की जावेगी व साक्ष्य एकत्रित किये जावेगें ।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी.यादव , उ.नि.सुरेन्द्र सिंह,सउनि मुनेन्द्र सिंह कुशवाह ,प्र.आर. 838 योगेश झोपे , प्र.आर. 3837 अनिल झा , प्र.आऱ.3588 मनोज पटेल , आर.1358 अमित भदौरिया , आर. 1196 जंगजीत जाट की प्रमुख भूमिका रही हैं।