कलेक्टर आशीष सिंह एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 10/01/2025 को दोपहर 2:30 बजे से यातायात सुगमता हेतु बंगाली चौराहे से कनाडिया मेन रोड में विभिन्न प्रकार के दुकानों शोरूम के सामने वाहनों को सुव्यवस्थित कराया गया एवं फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया गया |साथ ही कुल 110 दुकानों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्मित टीन शेड , ओटले ,होर्डिंग्स आदि सामग्री को 02 jcb से हटाने की कार्यवाही की गई
इन्दौर से एम जी सरबर की रिपोर्ट
कलेक्टर आशीष सिंह एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 10/01/2025 को दोपहर 2:30 बजे से यातायात सुगमता हेतु बंगाली चौराहे से कनाडिया मेन रोड में विभिन्न प्रकार के दुकानों शोरूम के सामने वाहनों को सुव्यवस्थित कराया गया एवं फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया गया |साथ ही कुल 110 दुकानों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्मित टीन शेड , ओटले ,होर्डिंग्स आदि सामग्री को 02 jcb से हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें लगभग कुल 12000/- की चालानी कार्यवाही की गई एवं लगभग 30-35 दुकानों को चेतावनी दी गई एवम 03 ट्रक सामान जप्त किया गया | कार्रवाई के दौरान विभिन्न चार पहिया वह दो पहिए जो यातायात को बाधित कर रहे थे वाहनों के खिलाफ लगभग 5000/- की चलानी कार्यवाही की गई एवं लगभग 15 टूव्हीलर थाने पहुंचाये गए।साथ ही 06 दुकानों के ऊपर निर्मित जर्जर दीवार को भी हटाया गया ।कार्यवाही के दौरान SDM श्री ओम नारायण सिंह बडकुल , जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, ट्राफिक निरीक्षक श्री दीपक यादव, भवन निरीक्षक अतुल श्रीधर, रिमूवल टीम के कर्मचारी उपस्थित थे