कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा-:मेरे परिवार के नाम के आगे यादव लिखा है, सिंधिया नहीं; भाजपा में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा-:मेरे परिवार के नाम के आगे यादव लिखा है, सिंधिया नहीं; भाजपा में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज,,
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उनके भाजपा के शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस उनके खून में है और वे उसी में रहेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे परिवार के नाम के आगे यादव लिखा है, सिंधिया नहीं।
खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में चल रही कवायद के बीच यादव सुर्खियों में हैं। कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों में उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यादव की उम्मीदवारी के प्रश्न पर कहा था कि न तो उन्होंने मुझसे कहा और ना ही इच्छा जाहिर की। साथ ही कहा था कि सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में भी यादव की अनुपस्थिति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई थी।
इसके बाद मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की खबरें चल रही थीं कि यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘मेरे शरीर व परिवार के रक्त की एक-एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है। मुझ सहित समूचे परिवार के नाम के आगे ‘यादव’ लिखा जाता है, ‘सिंधिया’ नहीं। अलगाववादी ताकतों को मुंह की खाना पड़ेगी।’