इंदौर जिला के मुख्य चौराहा राजवाड़ा चौराहा पर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) व आजाद समाज पार्टी एवं जयश द्वारा भारत देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया अंबेडकर, “अंबेडकर अंबेडकर एक फैशन हो गया है इतना नाम भगवान का ले लेते तो स्वर्ग नसीब हो जाता”
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*दिनांक 25.12.2024को इंदौर जिला के मुख्य चौराहा राजवाड़ा चौराहा पर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) व आजाद समाज पार्टी एवं जयश द्वारा भारत देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया अंबेडकर, “अंबेडकर अंबेडकर एक फैशन हो गया है इतना नाम भगवान का ले लेते तो स्वर्ग नसीब हो जाता” इस विषय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया व अमित शाह का पुतला दहन करने के लिए जैसे ही पुतला लाया गया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता व पुलिस के बीच बड़ी खींचतान हुई फिर अमित शाह के फोटो को भीम आर्मी द्वारा फाड़ दिया गया व भीम आर्मी द्वारा जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे व अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और चेतावनी दी गई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस कथन पर माफी मांगनी चाहिए व गत दिवस पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी प्रदर्शन के दौरान बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो का अपमान किया उन्हें भी माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी मुख्य रूप से भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विशाल मुकेश करोसिया ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे लिए भगवान है और हमारे भगवान को गलत कहेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुतला दहन में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पंवार जी, जयश जिला अध्यक्ष पवन डावर, भीम आर्मी जिला सचिव प्रदीप चौहान, भीम आर्मी जिला प्रवक्ता अहमद दरबारी अंबेडकर भीम आर्मी मल्हारगंज तहसील संयोजक रवि चौधरी, जूनी इंदौर तहसील संयोजक मुबारिक घोसी, महू तहसील संयोजक नाजिर घोसी, आजाद समाज पार्टी विधानसभा क्रमांक 1 अध्यक्ष राजेश बीसे , राज रेकवाल, गौतम हिरोड़े , आबिद हुसैन बरकाती, रवि जारवाल, राकेश गोयल, धर्मेंद्र चौहान, आत्माराम सूर्यवंशी, दिनेश कुमार सधवानी, पिंटू जाटव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।*