मध्य प्रदेश
जनपद पंचायत राजनगर में अटल भूजल योजना की हुई बैठक जिसमें एसडी एम द्विवेदी जी ने इस बैठक में जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी
जनपद पंचायत राजनगर में अटल भूजल योजना की हुई बैठक जिसमें एसडी एम द्विवेदी जी ने इस बैठक में जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी आज जल स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है उसके बारे में जानकारी दें इसके बाद ओपी तिवारी जी ने ग्राउंड वाटर नोडल अधिकारी जी ने बताया कि हम जल संरक्षण के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं
sdm sir और O P तिवारी जी ग्राउंड वाटर नोडल अधिकारी ,आशीष ताम्रकार जिला संयोजक ,क्षमा जी ब्लॉक संयोजक एवम अटल भू जल के वोलेंटियर विश्वनाथ सुरैहा, परशुराम तिवारी ,किरण पांडये ,रामकुमार चतुर्वेदी ,सुरेंद्र चौबे ,धर्मेंद्र बुंदेला रामचन्द्र कुशवाहा सहित राजनगर जनपद में सभी राजनगर ब्लॉक के वोलेंटियर ने मीटिंग और प्रशिक्षण लिया
पत्रकार सम्राट रवि कुशवाहा की रिपोर्ट 7024795828