भोपालमध्य प्रदेश

 थाना धामनोद जिला धार चोरी तथा नक्बजनी करने वाले गिरोह को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोकेशन धामनोद/////////मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

प्रेस नोट्स

थाना धामनोद जिला धार चोरी तथा नक्बजनी करने वाले गिरोह को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

***आदतन अपराधी होने से हिस्ट्री शीट खोली जाएगी

***लाखों रुपए की मोटर पंप हुए जप्त

***काफी समय से कर रहे

थे किसानों के खेतों से मोटर पंप तथा अन्य सामग्री चोरी

****चोरी का माल खरीदने वाले दो व्यापारी भी हुए गिरफ्तार

नाम आरोपी

1 संतोष पिता कालू बुंदेला भील 20 वर्ष निवासी ग्राम कुंडा थाना धामनोद

2 गणेश पिता सीताराम गिरवाल जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भगवानिया

3 गणेश पिता सखाराम भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुंडा थाना धामनोद

****खरीदार आरोपी**

4 पप्पू पिता अंबाराम भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम

5 पवन पिता कड़वा मोची उम्र 27 साल निवासी कुमार गड्ढा धामनोद

थाना क्षेत्र में होने वाले संपत्ति संबंधी अपराध की पताशाजी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में sdop dhaamnod मोनिका सिंह तथा धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी द्वारा अपराधियों की पताशाजी एवं धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी जो सादावर्दी में इलाके में गोपनीय रूप से पताशाजी कर रही थी जिसे जानकारी मिली कि ग्राम कुंडा के तीन लड़के चोरी की मोटर किसी कबाड़ी को बेचने की बात कर रहे हैं सूचना पर पुलिस दल ने अपना जाल फैलाया तथा खरीदार बनाकर अपना व्यक्ति लगाया तथा। घेरा बंदी करके आरोपी संतोष भील गणेश भील को हिरासत में लिया व सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी संतोष तथा गणेश ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि काफी समय से विद्युत पंप चोरी करते हैं तथा धामनोद के कबाड़ी पप्पू व पवन को बेचते हैं

आरोपीग़ण से सख़्ती से पूछताछ करके करीब 10 वाटर पंप तथा अन्य सामग्री कीमती करीब 7 लाखरुपए कीमत के जप्त की गई तथा खरीदार पवन मोची तथा पप्पू पिता अंबारामको भी गिरफ्तार किया गया

10 मोटर कुछ दिनों पूर्व ही थाना धामनोद क्षेत्र से आरोपीगण ने चोरी की थी जिसके प्रकरण थाने पर पूर्व से ही पंजीबंद हुए थे जिसमें किसान संतोष पिता छगन गुलाब सिंह बाबूलाल पिता गुलाब सिंह राकेश पिता रणछोड़ नीलेश पटेल नरेंद्र सुनील चंपालाल तथा राम सिंह नेतावत की चोरी गई मोटर जप्त हुई है

उक्त कार्य में थाने के उप निरीक्षक नारायण सिंह कटारा सहायक उप निरीक्षक जूवान सिंह बालकृष्ण कुमरावत राजेंद्र गहलोत प्रधान आरक्षक आशीष पाल आरक्षक रवि जामरे रवि सोलंकी गंगाराम तथा आकाश रोकड़े का सराहनीय योगदान रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *