खरगोन जिले बलकवाड़ा थाना पुलिस को मिली 03 वर्ष से फरार, कंजर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति रिपोर्ट। खरगोन जिले बलकवाड़ा थाना पुलिस को मिली 03 वर्ष से फरार, कंजर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता*
बलकवाड़ा-थाना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टोंक कला जिला देवास से 03 वर्ष से फरार कंजर गैंग के सक्रिय सदस्यों को पकडने हेतु टीम गठित की गई अपराध क्रमांक 239 /22 धारा 457,511,401,409,120 भी 176 भारतीय दंड विधान के फरार आरोपीगणो में (01) राहुल झाला पिता नरेश झाला जाति कंजर(02) दीपू पिता मोहर सिंह लोधी (03) राजेश पिता बनवारी लोधी सभी निवासी टोंक कला थाना टोक खुर्द जिला देवास को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। तथा उक्त आरोपियों से प्रकरण में उपयोग की गई पिकअप क्रमांक MP-41/GA 1241 को भी पुलिस अभिरक्षा में ली गई। ग्राम टोंक कला खुर्द देवास से बाद आरोपी गणों से पूछताछ की गई पूछताछ कर आरोपियों को घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तार किया गया श्रीमान थाना प्रभारी, श्री रितेश यादव महोदय व चौकी प्रभारी महोदय के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक जोगेंद्र पाटीदार, आरक्षक पंकज शर्मा, आरक्षक रवि शंकर तिवारी, के टोक कला खुर्द से आरोपियों व पिकअप को अभी रक्षा में लिया प्रकरण में निरीक्षक रितेश यादव , उप निरीक्षक राजेंद्र अवास्या, प्रधान आरक्षक अखिलेश भूरिया, आरक्षक राकेश चौहान,आरक्षक पियूष त्रिपाठी, आरक्षक राहुल चौहान, सैनिक गुलशन का सराहनीय योगदान रहा