मध्य प्रदेश
प्रमुख सचिव द्वारा ग्राम जमुनिया सिलवानी में गौ शाला का निरीक्षण किया गया।
प्रमुख सचिव श्री सिन्हा ने गढ़ी तथा उचेरा जमुनिया में गौशालाओं का किया निरीक्षण
ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा ने गढ़ी तथा उचेरा जमुनिया में गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण करते हुए पशुओं की संख्या, उनके चारा प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रमुख सचिव श्री सिन्हा ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर गैस संयंत्र लगाने, गौकाष्ठ तथा गौमूत्र से कीटनाशक बनाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली आय गौवंश की देखरेख में खर्च की जा सकेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा ने वर्तमान में संचालित गौशालाओं तथा निर्माणाधीन गौशालाओं के बारे में जानकारी दी।
#रफीक मंसूरी।