मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह चौहान (सीएम) ने सोम डिस्टीलरी कंपनी के द्वारा किए जा रहे बेताब के पानी को दूषित के विरूद्ध जांच ओर कड़ी कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।
सेहतगंज रायसेन पर सोम डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि एक शराब की कंपनी है उसके द्वारा बेतवा के पानी में गंदा पानी छोड़ा जाता है जिससे आस पास के किसानों के खेतों में भी बेतवा का पानी जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उन खतो की फसल पूर्णता नष्ट हो चुकी है।
सोम कंपनी की शिकायत को ग्रामीण ओर किसानो द्वारा जब रायसेन कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया,तब भी कोई उचित कार्यवाही किसानो ओर ग्रामीणों के हित में नहीं की गई।
शासन ओर प्रशाशन यहा लाचार ओर मोन क्यों दिख रहे है। जब इसकी जानकारी म प्र सीएम माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मुख प्रकट की तो सीएम महोदय ने इस प्रकरण पर जांच ओर सख्त कारवाही करने का आश्वासन दिया।