मध्य प्रदेश
सिलवानी (जमुनिया) के ग्राम उचेरा से रिपोर्टर रफीक मंसूरी कि खबर
ग्राम उचैरा जमुनिया में हनुमान मंदिर को जाने वाले रॉड पर पानी भरा होने के कारण ग्राम बासियो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बार्ड बसियो ने कई बार इसकी शिकायत सरपंच और सचिब से कर चुके है लेकिन किसी तरह की कोई ब्यबस्था नही हुई है। जिस कारण उस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों में बहुत गुस्सा है ।पानी भरे रहने का कारण ये हैं कि बहा पर आगे नाली नही होना बताया है । गुलाब सिंह आदिवासी , जीरो बाई, हल्के सिलावट, गुड्डू बिश्वकरमा ,दर्शन विश्वकर्मा,आदि ने ये जानकारी दी। बूढ़े , बच्चे और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही परेशानी हो रही है