भोपालमध्य प्रदेश
निषादराज जयंती के शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा और किया गया बुजुर्गों का सम्मान जबलपुर पाटन में
विकास कुमार बर्मन की रिपोर्ट
निषाद राज जयंती के अवसर पर पाटन नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें निषाद राज भवन का लोकार्पण भी किया गया मुख्य अतिथि के रूप में परम सम्माननीय श्री अजय बिश्नोई विधायक पाटन एवं अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री मोती कश्यप जी गनपत बर्मन समाजसेवी पाटन गोपाल बर्मन रज्जू बर्मन राम चरण बर्मन शंकर लाल बर्मन छुट्टन बर्मन सुंदरलाल बर्मन महेश बर्मन, कैलाश बर्मन, मुनीम बर्मन मथुरा रैकवार गोविंद बर्मन अभिलाष कश्यप संजय मांझी विकास बर्मन उमेश बर्मन रंजीत बर्मन खिल्लान बर्मन कालूराम बर्मन प्रशांत बर्मन सोनेलाल बर्मन शिवराज बर्मन श्यामू बर्मन राजेश बर्मन प्रिंस बर्मन एवं ग्रामीण से आए हुए समाज के छोटे-बड़े एवं वरिष्ठ