दबंग थाना प्रभारी कमलेश छतरपुर लाडली बहनाओं को किया अपमानित बगैर महिला पुलिस के रात भर थाने में रखकर किया अपमानित गाली गलौज
छतरपुर मध्य प्रदेश का मामला
*!! थानेदार कमलेश के द्वारा रात भर थाने में बिठाकर बिना महिला पुलिस के महिलाओं के साथ गाली गलौज कर वैश्या व धंधे वाली कहकर अपमानित करने का मामला !!*
!! पीड़ित महिलाओं के पास पहुँच कर पुलिस बना रही राजीनामा का दबाव, फोन पर भी पुलिस ने धमकाया !!*
! एएसपी से हुई थानेदार के द्वारा महिलाओ पर दवाव बनाने की शिकायत….!!*
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / रात भर थाने में बिठाकर बिना महिला पुलिस की महिलाओं के साथ गाली गलौज कर वेस्या धंधे वाली कहकर अपमानित करने वाले व 80 हजार रुपये की महिलाओं से वसूली कर छोड़ने वाले सिविल लाइन थानेदार कमलेश को बचाने में लगी पुलिस, सूत्रों की माने तो जिन महिलाओं के द्वारा एसपी ऑफिस में शिकायत की गई उन महिलाओं पर पुलिस बना रही राजीनामा का दबाव, सूत्रों की माने तो बुधवार को कुछ पुलिस के जवान महिला के पास दबाव बनाने के लिए पहुंचे, एसपी से शिकायत करने पहुंची महिलाओं के फोन पर भी आए थे पुलिस के धमकी भरे फोन, एएसपी से हुई थानेदार के द्वारा महिलाओ पर दवाव बनाने की शिकायत….