भोपाल मध्य प्रदेश आज ग्राम करोंद खुर्द में हलाली डैम से 2 किलोमीटर दूर गांव से बिल्कुल सटा हुआ खेत जो कि भोपाल जिला के अंतर्गत आता है उस खेत में मादा मगरमच्छ जो की गर्भवती है उस खेत में ग्रामीणों द्वारा देखा गया मगरमच्छ देख कर घबरा गए घबराए हुए ग्रामीणों ने तत्काल सूचना भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जिला ग्रामीण भोपाल श्री प्रदीप माझी जी को दी प्रदीप माझी जी ने फारेस्ट को सूचना देकर ग्रामीणों के सहयोग से एवं अधिकारियों के सहयोग से मादा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा जिसमें भारी मेहनत एवं मशक्कत लगी मगरमच्छ को पकड़कर फॉरेस्ट विभाग के हवाले कर दिया महत्वपूर्ण भूमिका भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भोपाल ग्रामीण एवं ग्रामीणों की रही