किसानों को अभी तक नहीं हुआ मूंग का भुगतान,किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी ”
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज ,
किसानों द्वारा एक बार फिर से अपनी उपज का भुगतान करीब एक माह होने के बाद भी नहीं होने से आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है ।
किसानों का आरोप है कि तहसील के चार मूंग खरीदी केंद्रों पर उनके द्वारा मूंग की तुलाई कराएं एक माह होने को है लेकिन अभी तक उनके खातों में राशि नहीं आई है । आर्थिक समस्या झेल रहे किसानों द्वारा सहकारी बैंक के चक्कर पर चक्कर लगाए जा रहे हैं। सहकारी बैक द्वारा नाफेड से राशि नहीं आने पर भुगतान नहीं होना बताया गया है।
क्षेत्र के किसानों सौरभ शर्मा , जाहर सिंह लोधी , बालगिरी गोस्वामी , डॉ. रवि शर्मा , कंछेदीलाल शर्मा , अवधेश पटेल , गौरव शर्मा , ऋषिराज गौर , संदीप लोधी ,राजेश्वर शर्मा , गणपत सिंह राठौर , मुकेश कुशवाहा , महीप गुर्जर , महेंद्र सिंह यादव इत्यादि सहित समर्थन मूल्य पर अपनी- अपनी मूंग बेचने वाले किसानों द्वारा बताया गया कि तहसील में चार खरीदी केंद्रों में भूरेरू सोसायटी के दो केंद्र बनाए गए हैं ,जिनमें एक रामा वेयरहाउस सुमेर तो दूसरा किसान वेयरहाउस गढ़ोईपुरा बेगमगंज एवं सुनेहरा सोसायटी का एक केंद्र शांति वेयरहाउस सागर -भोपाल रोड़ बेगमगंज तथा पन्दरभटा सोसायटी का एक केंद्र गुरुकृपा वेयरहाउस सिलवानी रोड़ सुल्तानगंज रखा गया है । जोकि किसानों के लिए अधिक दूरी होने के कारण मुसीबत का कारण बने । फिर भी किसान जैसे- तैसे अपनी मूंग को उपरोक्त खरीदी केंद्रों पर बेचने के लिए ले गए और दो – दो दिन प्रतीक्षा करने के बाद उनकी मूंग की तुलाई हुई। जिसमें कुछ किसानों ने तो तुलाई के दौरान गड़बड़ी किए जाने को लेकर हंगामा भी खड़ा किया गया था लेकिन जैसे – तैसे तब मामला शांत हो गया था । अब जबकि उनका भुगतान अटक गया है तो किसानों में फिर से गुस्सा बढ़ने लगा है। किसानों का आरोप है कि अपने -अपने लोगों को उपकृत करने के उद्देश्य से उनके बहुत दूर बने वेयरहाउस में खरीदी केंद्र बनाकर किसानों को 25 से लेकर 40 किलोमीटर तक का सफर तय करके उपरोक्त खरीदी केंद्रों पर जाकर अपनी मूंग को तुलवाना पड़ी। जिसके कारण परिवहन में भी उनका हजारों रुपया खर्च हुआ है और दो- दो दिन तक उन्हें परेशान होना पड़ा है । पहले भी गेहूं खरीदी के दौरान बहुत दूर बनाए गए खरीदी केंद्रों पर भी इसी प्रकार किसानों को परेशान होना पड़ा था। अब फिर से किसान परेशान होने को मजबूर है ।
उपरोक्त चारों केंद्रों पर 25 दिन में तहसील के पंजीकृत किसानों में से 468 किसानों द्वारा अब तक 22 सौ . कुंटल के करीब मूंग तुलाई कराई जा चुकी है ।
किसान संगठनों का भी कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया था कि मूंग की तुलाई के 1 सप्ताह के अंदर उनका भुगतान खातों में आ जाएगा लेकिन 25 दिन होने को है फिर भी किसी एक भी किसान के खाते में ₹1 का भुगतान भी नहीं आ सका है जिसके कारण किसानों का आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है यदि इस सप्ताह के अंदर सभी किसानों का भुगतान नाफेड द्वारा नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाखा बेगमगंज के प्रबंधक बिहारी लाल विश्वकर्मा का कहना है कि नाफेड द्वारा मूंग खरीदी तो कर ली गई लेकिन किसानों का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने से किसान बैंक के चक्कर लगा रहे हैं । जैसे ही राशि आएगी किसानों को शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा ।
भुगतान की प्रक्रिया शुरू तो हो गई है ।
फोटो – मूंग खरीदी केंद्र का ।