भोपालमध्य प्रदेश
त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा पर शासन की कार्रवाई जारी
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
इंदौर 17 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में एवं अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल की मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज गंगवाल बस स्टैंड में इंदौर जिले से बाहर जैसे रतलाम एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मावे की जांच की गई, जिसमें चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सहायता से मौके पर ही मावे की प्रारंभिक जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगभग 20 डलियों के मावे की जाँच की गई। लगभग 20 से 25 डलियों की और जांच की जाना बाकी है। विस्तृत जांच हेतु कुल 10 नमूने अभी तक लिए जा चुके है जिन्हे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी जांच रिपोर्ट उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। यह कार्यवाही आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।