क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ तस्करों का मुख्य चरस सप्लायर आरोपी कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।
इन्दौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ तस्करों का मुख्य चरस सप्लायर आरोपी कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।
*✓ पूर्व में आरोपीयो के कब्जे से लगभग करीब 1.049 किलो ग्राम “चरस” एवं 01 हुंडई कार (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख) जप्त ।*
*✓आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जा रही है क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।*
*अपराध क्रमांक- 99/2025 धारा- 8/20*
*आरोपी दिलीप अवस्थी का गिरफ्तारी स्थल-* कानपुर (उत्तर प्रदेश)
*पूर्व में गिरफ्तार आरोपी का नाम :* (1). अब्दुल रईस उम्र 48 वर्ष निवासी जिला बड़वानी
(2). मोहम्मद बाबर उम्र 40 वर्ष निवासी मल्हार पलटन इंदौर
*वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी* – *(3). दिलीप कुमार अवस्थी उम्र 61 वर्ष निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश)*
{आरोपी की शर्ट में कांच बटन लगाने के कार्य के साथ साथ चरस का सप्लायर होना कबूला है, उक्त आरोपी के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रईस को चरस उपलब्ध कराई गई थी बताया है ।}
*पूर्व में जब्त माल का विवरण : -* 1.048 किलो ग्राम “चरस” एवं 01 हुंडई कार जप्त ।
*घटना का विवरण :-* इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में पूर्व में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते इंडस्ट्रियल एरिया लक्ष्मीबाई नगर रोड इंदौर में संदिग्ध कार से आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). अब्दुल रईस निवासी जिला बड़वानी, (2). मोहम्मद बाबर निवासी मल्हार पलटन इंदौर को 1.048 किलो ग्राम “चरस” एवं 01 हुंडई कार के साथ गिरफ्तार कर l अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।
उक्त प्रकरण में पुलिस रिमांड में आरोपी रईस ने बताया था कि मादक पदार्थ चरस कानपुर के साथी आरोपी दिलीप अवस्थी से लाया है जिसपर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश से आरोपी *(3).दिलीप कुमार अवस्थी* को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर गैंग से जुड़े अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।