हिंदू उत्सव समिति ने नगर तहसील परिसर में स्थापित किया 80 लीटर क्षमता का वाटर कूलर
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज,
हिंदू उत्सव समिति ने नगर के तहसील परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर 80 लीटर क्षमता का वाटर कूलर स्थापित कर एक सराहनीय कार्य किया है। समिति के अध्यक्ष संजय सोलंकी और अन्य सहयोगियों ने इस पहल का नेतृत्व किया, जिससे तहसील में आने वाले लोगों को ठंडा और शुद्ध पानी मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य आम जनता की सुविधा को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में जब पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है।
इस वाटर कूलर के उद्घाटन समारोह में एसडीएम सौरभ मिश्रा, संजय सोलंकी, बबलू यादव, संतोष कंडया, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, बसंत शर्मा, संजय राय, अजय सिंह जाट, विजय पहलवान, राजेश यादव, प्रदीप सोनी, उपेंद्र ठाकुर, राकेश भार्गव, हरि साहू, संदीप विश्वकर्मा, चंद्र मोहन साहू, बाबू सेन, और आकाश साहू सहित कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने पूजा अर्चना कर और फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय सोलंकी ने कहा कि यह वाटर कूलर तहसील में आने वाले क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और समिति भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करती रहेगी। गणमान्य नागरिकों ने भी समिति के इस प्रयास की सराहना की।