Uncategorized

भा जा पा धरमपुरी विधानसभा का होली मिलन समारोह मांडव में संपन्न

सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश धार जिले से सोभाग प्रजापति की रिपोर्ट🏁🏁🏁🏁🏁🏁🏁🏁🏁🏁 लोकेशन मांडू🏁🏁🏁🏁🏁🏁भारतीय जनता पार्टी धरमपुरी विधानसभा का होली मिलन समारोह का आयोजन भाजपा जिला महामंत्री जयराम जी गावर के नेतृत्व में मांडव में किया गया जिसमे धरमपुरी विधानसभा के सभी वरिष्टजन ओर पुरी विधानसभा से पधारे जिला पंचायत सदस्य , जनपद अध्यक्ष , जनपद सदस्य , सरपंच , पार्षद ओर सभी पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत गुलाल ओर फूल मालाओं से जयराम जी गावर द्वारा किया गया । इस अवसर पर पधारे समस्त कार्यकर्तओं के भोजन की व्यवस्था भी गई , हजारों की संख्या में इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता और वरिष्ठजन पधारे , भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राजीव जी यादव ओर महामन्त्री जयराम जी गावर ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया एवं मांडू में मान्यवर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा नर्मदा का जल । हर घर का भी कल नगर पालिका अध्यक्ष मालती जय राम गावर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव जी यादव द्वारा कन्या भोज भी किया गया एवं पूजा कर शुभारंभ किया गयाविधानसभा प्रभारी श्री अनंत जी पवार , भाजपा के वरिष्ठजगदीश जी मूंदड़ा जी , , राकेश जी पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जयरामजी द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *