सेवा भारती महावीर मंडल के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न
एमजी सरवर की रिपोर्ट
सेवा भारती महावीर मंडल के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
भोपाल: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल के सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्रों के बच्चो द्वारा अधिकतम अंक लाने पर 35 संस्कार केंद्रों के 145 छात्र छात्राओं का मेधावी छात्र सम्मान समारोह ढेंगड़ी भवन डिपो चौराहा भोपाल में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डा श्री मति आभा जैन डायरेक्टर लाइफ लाइन हॉस्पिटल, वक्ता श्री लछमेंद्र माहेश्वरी प्रांत उपाध्यक्ष सेवा भारती मध्य भारत, विशिष्ठ अतिथि श्री सुबोध अग्रवाल प्रबंध संचालक सोनाटेक इंफ्राटेक, डा श्री अभिजीत देशमुख गैस्ट्रो लेप्रोस्कापिक सर्जन, श्री सुनील जैन महामंत्री श्री महेश गुप्ता सदस्य भोपाल उत्सव मेला समिति एवम महावीर मंडल के अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल मंचासीन रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई।स्वागत भाषण देते हुए मंडल के उपाध्यक्ष श्री किशोर कुमार लहरपुरे जी ने बस्तियों में चल रहे प्रकल्पो की जानकारी दी। कार्यक्रम आभार प्रदर्शन करते हुए मंडल के सचिव सत्येंद्र साहू ने कहा कि
सेवा भारती सामाजिक संस्था है संपूर्ण भारत देश के अंदर सेवा कार्य समाज के सहयोग से स्वतंत्र रूप से चल रहे हैं शहर में सेवा बस्तियों में एवं वनवासी क्षेत्रों में व ग्रामीण अंचलों में भी सेवा भारती का काम शिक्षा,स्वास्थ्य स्वालंबन सामाजिक एवं आपदा प्रबंधन इन 5 आयामों के माध्यम से सेवा कार्य सतत रूप से चल रहा है। सम्पूर्ण देश मे इस समय 84000 सेवा कार्य मध्य भारत के अंदर 1950 एवं भोपाल के अंदर 435 सेवा बस्ती मैं से 345 सेवा बस्तियों में सेवा कार्य 1150 प्रकल्प संचालित हो रहे हैं।
- महावीर मंडल के अंतर्गत 80 सेवा बस्ती हैं जिसमें से 48 सेवा बस्तियों में सेवा कार्य चल रहे हैं। और आप सभी के सहयोग से अगले वर्ष 80बस्तियों में सेवा कार्य सुचारू रूप से चलेगा।
संस्कार केंद्र, निवेदिता भारती, किशोर भारती , भजन मंडली, वैभव श्री एवं स्वालंबन, स्वास्थ्य के रूप में महावीर मंडल के अंतर्गत 172 प्रकल्प संचालित हो रहे हैं । यह संपूर्ण सेवा कार्य आप जैसे दानदाताओं एवं समाज के सहयोग से ही संचालित हो रहे हैं।दानदाता श्री किशन सुरवंशी अध्यक्ष नगर निगम भोपाल , श्री मति प्रतिभा चतुर्वेदी जी ,श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी, श्री राकेश जैन जी का श्री फल साल से सम्मानित किया।हृदय से हार्दिक अभिनंदन वंदन स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आशा है कि आगे भी इसी तरह से आप सब लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । डा अभिजीत देशमुख जी को पांच केन्द्र गोद लेने पर वंदन अभिनंदन किया।सभी प्रांत महानगर मंडलों के पधारे पदाधिकारियों पत्रकारों दीदियों छात्र छात्राओं का आभार धन्यवाद किया। सफल संचालन मंडल के उपाध्यक्ष श्री राकेश जैन जी ने किया।