अतिवृष्टि से घर गिरा मवेशी सहित एक व्यक्ति मलबे में दबा एक मवेशी की मौत ,व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बेगमगंज ,
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज ,
ग्राम नगझिरी में शुक्रवार की शाम को हुई अतिवृष्टि के कारण एक पुराना घर भरभराकर गिर गया । जिसमें बंधे 7 दुधारू मवेशी एवं उन्हें चारा-पानी देने गया एक व्यक्ति भी मलबे के नीचे दब गया । ग्रामवासियों द्वारा अथक प्रयास से उन्हें बाहर निकाला ।
सुल्तानगंज थानाप्रभारी श्यामराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस को नगझिरी गांव में एक कच्चे पुराने घर के गिरने ओर उसके नीचे मवेशियों सहित मकान मालिक 35 वर्षीय लाल साहब यादव पिता अयोध्या प्रसाद यादव के घर के मलबे में दब जाने से गंभीर रूप से घायल होने एवं एक पशु के मृत होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लाल साहब यादव एवं बचाव कार्य में लगे ग्रामवासियों के कथन लिए जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे लाल साहब यादव उक्त घर में अपने मवेशी बांधने के बाद उन्हें चारा पानी दे रहा था। तभी अतिवृष्टि के कारण जीर्णशीर्ण हो चुका उसका पुराना घर भरभराकर गिर गया। जिसमें वह मवेशियों सहित दब गया था। उसकी चीखपुकार के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लाल साहब यादव को बाहर निकाल कर बचाया , फिर भी वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको सुल्तानगंज अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही एक मवेशी मृत हो गया एवं 6 घायल हुए हैं । जिनका पशु चिकित्सा इलाज कर रहा है ।
फोटो – अतिवृष्टि से गिरने घर का