भोपालमध्य प्रदेश

बास्केटबॉल मैच में भारत ने नेपाल को 22-10 से एक शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

भारत ने नेपाल को शानदार जीत से हराया

[दिनाक:-01-01-2025]: बास्केटबॉल मैच में भारत ने नेपाल को 22-10 से एक शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा

भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार टीमवर्क और उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ नेपाल को हरा दिया। [टीम के कप्तान खान अजीम इरशाद खान, ने अपना अहम योगदान दिया , और , [रमन रजक जिसके स्वर्गीय पिता पूर्व में बास्केटबॉल खिलाड़ी] ने शानदार प्रदर्शन किया वही शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक ऊदल सिंह के पुत्र ने युवराज गुर्जर ने काफी अच्छा योगदान टीम को दिया है इनके पिताजी भी पूर्व बास्केटबॉल के खिलाड़ी रहे है,अजय रजक,अभिषेक रासमेर,अचिंत्य जैन, वेदांत अग्रवाल, अक्षत शर्मा, आरव अग्रवाल, नैतिक जैन, आदित्य शर्मा, नैतिक जैन, हार्दिक वर्मा, अथर्व शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा

नेपाली टीम ने भी कड़ी मेहनत की और कुछ अच्छे प्रयास किए, लेकिन भारतीय टीम की ताकत और अनुशासन के आगे वे टिक नहीं सके। अंतिम स्कोर 22-10 के साथ भारत ने मैच जीत लिया।

बच्चों ने ट्राफी जीतकर पुरानी यादें की ताजा,

32 वर्ष पहले उदल सिंह गुर्जर एवं सुधीर रजक ने टूर्नामेंट जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की थी आज 32 वर्ष बाद उनके पुत्र युवराज सिंह गुर्जर एवं रमन रजक ने पोखरा नेपाल में शानदार बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की तरफ से खेल कर नेपाल को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की है

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *