भोपालमध्य प्रदेश
राजधानी में 40 लाख की तंत्र-मंत्र ठगी आरोपी ने फरियादी के माता-पिता और भाई की मृत्यु का भय दिखाकर ठगी
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल
राजधानी में 40 लाख की तंत्र-मंत्र ठगी
आरोपी ने फरियादी के माता-पिता और भाई की मृत्यु का भय दिखाकर ठगी
बीमारी से बचाने के लिए झाड़ू_फूंक का तांत्रिक पूजा से ठीक करने का दिया झांसा
मुख्य आरोपी अंकित सिंह
खुद को बताता था तांत्रिक
अंकित सिंह ने माँ-बाप और भाई की मौत का डर दिखाया
भोपाल क्राइम ब्रांच का बड़ा ऑपरेशन
20 लाख नकद हड़प लिए 20 लाख के जेवरात ठगे
फरियादिया की शिकायत पर केस दर्ज अशोका गार्डन से मास्टरमाइंड अंकित गिरफ्तार
9 लाख रुपये आरोपी मामा मोहित सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर
गुजरात से मामा गिरफ्तार
अब भी दो आरोपी आसू सिंह और लक्की पांडे फरार, तलाश जारी
अंकित सिंह के साथी मोहित सिंह और सनी अवस्थी गिरफ्तार