Uncategorized
लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही भोपाल रायसेन विदिशा सहित हेमा मीणा इंजी.पुलिस हाउसिंग कार्पोर्शन निकली करोडपती
ठीकेश्वर निषाद की रिपोर्ट
पुलिस हाउसिंग कार्पोर्र्शन के इंजीनियर पर कार्रवाई
लोकायुक्त ने की छापामार कार्रवाई भोपाल स्थित 2 ठिकानों और रायसेन स्थित फार्महाउस पर लोकायुक्त की छापा सुबह 6 बजे से लगातार कार्रवाई जारी 30 हज़ार प्रतिमाह वेतन पाने वाला सब इंजीनियर निकली करोड़ो की आसामीएमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) में काम करती है सब इंजीनियर हेमा मीणा सब इंजीनियर हेमा मीणा ने पिता के नाम ली बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि,1करोड़ रुपए का बनाया मकान रायसेन और विदिशा में खरीदी करोड़ो की जमीनआय से 232 प्रतिशत अधिक मिली प्रॉपर्टीअभी तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का लगा पतासुबह 6 बजे से चल रही लोकायुक्त की कार्यवाहीऔर भी संपत्ति के खुलासा होने की संभावना