मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन
रायसेन मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन
रायसेन शुक्रवार को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम से रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन दिया मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा गुरुवार को तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया
जिसमें दिनांक 18.11.2024 के संदर्भ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती आउटसोर्स के रूप में भर जाने के निर्देश दिए जाने के फल स्वरुप विरोध/पुनर्विचार किए जाने के साथ-साथ मांगों के निराकरण करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की चार सूत्रीय प्रमुख मांगे थी
1. चतुर्थ श्रेणी के पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से की जावे उक्त पदों की पूर्ति आउटसोर्स के रूप में ना की जाए
2. वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारी निधि एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे हैं शासकीय एजेंसी का निर्माण कर वेतन व्यवस्था बनाई जावे
3. विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारी से नियमित चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति की जाए
4. स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमानुसार सातवां वेतनमान दिया जाए एवं मृत्यु उपरांत परिवार जनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए