महेश्वर से उज्जैन बालेश्वर कावड़ यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में
सौभाग प्रजापति रिपोर्ट
महेश्वर से उज्जैन बाणेश्वरी कावड़ यात्रासंयोजक गोलू शुक्ला झांकी रही आकर्षक
का केंद्र हम आपको बताना चाहेंगे कि आज महेश्वर से उज्जैन सात दिवसीय यात्रा देवी अहिल्या घाट पर साधु-संत की उपस्थिति में विधि-विधान मंत्रोचार के साथ में नर्मदा दूध अभिषेक और कावड़ भर के सामूहिक रूप से वहां आरती की गई गोलू शुक्ला के द्वारा की गई महेश्वर वासियों के द्वारा जगह-जगह स्वागत संस्कार मंच लगाकर स्वागत किया गया यात्रा में जगह-जगह भोले शंभू भोलेनाथ भोले हर हर महादेव नगर गुंज विशेष रूप से स्वागत पाटीदार समाज द्वारा किया गया विशेष रूप से उपस्थित थे महेश पाटीदार रितेश पाटीदार पूर्व विधायक भूपेन आर्य जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गजेंद्र यादव पूर्व विधायक राजकुमार मेव मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल इनके द्वारा पानी की बोतलें और मैंगो फ्रूटी बाटी गई हमारे जिला ब्यूरो चीफ सोभाग प्रजापति ने यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला से जानकारी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए और भव्य यात्रा को देखकर देशवासियों के मन में एक अलग उद्देश्य जगाने के लिए और युवाओं में नशा मुक्त का संदेश देने के लिए 21वी यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा 7 दिवस की रहेगी महेश्वर शासन प्रशासन एवं पुलिस विभाग का भी बड़ा योगदान रहा यह यात्रा महेश्वर से धामनोद पहुंची वहां पर भी नगर वासियों ने भी गुलाब के फूलों से स्वागत किया एवं धामनोद में भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट