भोपाल

देवरी तहसील के माझी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मनाया धिक्कार दिवस

14 जनवरी को क्या मनाया गया अधिकार दिवस के रूप में माझी समुदाय के द्वारा

देवरी जिला (रायसेन )- माझी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

देवरी माझी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से मूल समाहित माझी जनजाति ढीमर केवट मल्लाह भोई को बिलोपित कराये जाने म0प्र0 विधानसभा का वित कालीन रात्र 2023 में अतरांकित प्रशन क्रमांक 1121 में पूछे गए प्रशन एवं विभाग से संबंध में विषय एवं संदर्भ में लेख कर निवेदन है कि माह मार्च वित्तीय कालीन रात्र 2023 में अतरांकित प्रश्न क्रमांक 1121 के जवाब में आदिम जाति कल्याण मंत्री महोदया द्वारा स्वीकार्य किया गया है कि ढीमर केवट मल्लाह भोई ही मूल माझी जनजाति है जो कि विध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की अधिसूचित सूची वर्ग 1951 के क्रमांक 07 में माझी जनजाति में समाहित है वर्तमान में माझी जनजाति अनुसूचित जनजाति की अधिसूचित सूची के सरल क्रमांक 29 में सम्मिलित है ढीमर केवट मल्लाह भोई मूल माझी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी उसको लागू की जाएं तालाब नदी नाले आपका रहेगा आपने पहले कहा था पहला हक आपका रहेगा मछुआरों का अब तो अन्य लोग कब्जा करे हैं उन्हें हटाया जाए उनका पट्टा निरस्त किया जाए मछुआरों को पट्टा दिया जाए उनको हक उनको दिया जाए जो लोग दूसरे कब्जा किए हैं जनजाति एवं माझी जनजाति में समाहित होने के कारण अनुसूचित जनजाति की अधिसूचित सूची के सरल क्रमांक 29 की माझी जनजाति है म0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग ने मूल माझी जनजाति ढीमर केवट मल्लाह भोई को पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 12 में सम्मिलित कर एक अनुसूचित जनजाति को उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित करने का कृत्य किया है माननीय महोदय का ध्यान आकर्षित किया जाता है कि 29 अगस्त 1992 में माझी पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से माझी जाति को विलोपित किया गया था जबकि माझी जाति में समाहित मूल माझी जनजाति ढीमर केवट मल्लाह भोई वर्तमान में भी पिछड़ा वर्ग उक्त सूची में सम्मिलित है अस्तु माननीय महोदय से अनुरोध है कि मूल माझी जनजाति माझी जनजाति में समाहित ढीमर केवट मल्लाह भोई को 1992 की भांति ही पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से यर्थाशीघ्र विलोपित कराये जाने की कृपा की जावे ज्ञापन देने वाले में गोपाल नोरिया डॉ संतोष नोरिया वीरन नोरिया अमर सिंह नोरिया तखत सिंह नोरिया टीमरावन दुर्गा कहार घनश्याम कहार तखत सिंह नोरिया देवरी पहलाद माझी बरेली नारायण सिंह नोरिया टीमरावन पहलाद नोरिया टीमरावन दिलीप नोरिया हीरालाल नोरिया हकका पटेल इंद्रनारायण पटेल सुरेश नोरिया डीके कहार देवरी राजेश कहार रामू कहार पहलाद कहार सभी लोग मौजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *