मध्य प्रदेश
मोहन सरकार करेगी कर्मचारियों की वेतन विसंगति की मांग होगी पूरी
भोपाल से एमजी सरवर की रिपोर्ट
भोपाल. मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. वो 36 साल से जो मांग कर रहे थे, उसे अब सरकार पूरा करने जा रही है. सरकार के इस फैसले से 5 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. उन्हें सालाना 12 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक फायदा होगा. दरअसल, यह मामला वेतन विसंगति का है. प्रदेश में साढ़े सात लाख कर्मचारी काम करते हैं. इन कर्मचारियों के एस हिस्से में वेतन को लेकर मांग लंबे समय से पूरी नहीं हुई थी. इस पूरे मामले पर जीपी सिंघल आयोग बनाया गया था. उसे वेतन विसंगति पर रिपोर्ट बनाकर सरकार को देनी थी. अब सिंघल आयोग की रिपोर्ट तैयार हो गई है.