भोपालमध्य प्रदेश

500 और 10 रुपए के नए नोट बाजार में आयेंगे,पुराने नोट चलते रहेंगे, आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला_

दिल्ली

500 और 10 रुपए के नए नोट बाजार में आयेंगे,पुराने नोट चलते रहेंगे, आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला_

नए 500 रुपये और 10 रुपए के नोटों में डिज़ाइन, रंग और सिक्योरिटी फीचर्स में बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, यह बदलाव मौजूदा नोटों के मूल रूप को प्रभावित नहीं करेगा। यानी, नए नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत जारी मौजूदा नोटों जैसा ही होगा।

*पुराने नोटों की वैधता बनी रहेगी_*

RBI ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद पहले से जारी 10 रुपये और 500 रुपये के नोट भी वैध मुद्रा बने रहेंगे। यानी, मौजूदा नोटों की उपयोगिता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

*100 और 200 रुपये के नए नोट भी जल्द*

आरबीआई ने हाल ही में 100 और 200 रुपये के नए नोटों की घोषणा की थी। इस कदम से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में बाजार में कई नए नोट दिखाई दे सकते हैं। नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो 2024 में आरबीआई के गवर्नर बने थे।

*नए नोटों में होगा रंग, साइज और डिजाइन का बदलाव*

500 रुपए के पुराने नोटों के रंग और साइज में पहले ही बदलाव किया जा चुका था, और अब एक बार फिर रिजर्व बैंक इन नोटों के रंग, साइज, सिक्योरिटी फीचर्स, और डिजाइन में बदलाव कर सकता है।

*पुराने 500 रुपये के नोट का रंग स्टोन ग्रे था, लेकिन नए नोट का रंग और डिज़ाइन कुछ अलग हो सकता है।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *