Uncategorized
भोपाल मे चर्च मे पाम संडे मनाया रैली निकाल कर प्रभु यीशु को याद किया आज के दिन पाम संडे खजूर का रविवार इसलिए मनाया जाता है
एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल मे चर्च मे पाम संडे मनाया रैली निकाल कर प्रभु यीशु को याद किया आज के दिन पाम संडे खजूर का रविवार इसलिए मनाया जाता है
कि प्रभु यीशु मसीह ने जेरूसलम नगर पवित्र नगर में 2100 साल पहले इसलिए प्रवेश किया था कि मनुष्यों को उनके पापों से छुटकारा मिले और यह एक ऐसी यात्रा थी जो दुनिया के लोगों के लिए थी एक संदेश था कि अब शैतान और मृत्यु के ऊपर विजय प्राप्त होना है क्रूस पे मृत्यु के द्वारा से प्रभु यीशु मसीह ने इस दुनिया के लोगों को छुटकारा दिया और शैतान को पराजित किया । इसी संदेश के साथ मैं एक भव्य शांति यात्रा निकली गई । जिसमे रेव डॉ अनिल मार्टिन ने विशेष प्रार्थना की । भारी संख्या मैं लोगो ने इस यात्रा मैं शामिल होके प्रभु के इस बलिदान के लिए धन्यवाद दिया ।
भोपाल से एम जी सरवर