![](https://24x7livekhabar.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0625.jpg)
जिला रायसेन थाना उमरावगंज अंतर्गत खरबई चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल आर एस भदोरिया को पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नति कर एएसआई के पद पर पदस्थित किया गया है वरिष्ठ समाज से भी एवं डॉक्टर सोहेल कुरैशी के द्वारा श्री भदौरिया को ए एस आई के पद पर पदोन्नति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं मिष्ठान पुष्पमाला पहनकर समाजसेवी एवं ग्रामीण जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी बधाई देने वालों में वर्तमान चौकी प्रभारी आरएस ठाकुर आरक्षक भगवानदास परमार ज्वाला प्रसाद शर्मा सोहन सिकरवार सहित कई वरिष्ठ जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे