भोपालमध्य प्रदेश

रायकवार माझी विकास महासभा के कार्यालय का हुआ शुभारंभ….  सागर/ शहर

रायकवार माझी विकास महासभा के कार्यालय का हुआ शुभारंभ….

सागर/ शहर के रानीपुरा काकागंज वार्ड में रायकवार माझी विकास महासभा के कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को दीप्ति रायकवार और रजनी रायकवार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महासभा के सभी पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद रहे।

दीप्ति रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया रायकवार माझी विकास महासभा द्वारा 2 फरवरी को रविंद्र भवन में युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आयोजन किया जाना है। जिसमें पूरे प्रदेश से सामाजिक बंधु शामिल होंगे, उन्होंने बताया कि हमारे समाज के विवाह योग्य बेटा -बेटियों के बायोडाटा की एक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा जिसमें समाज के सभी बेटा -बेटियों का बायोडाटा संकलित रहेगा। परिचय सम्मेलन के फॉर्म भरने और प्राप्त करने के लिए इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है, इस कार्यालय के माध्यम से फार्म प्राप्त किया जा सकते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन रैकवार ने कहा है की समाज के सभी माताओं बहनों एवं समाज बंधुओ से निवेदन है की आज से पंजीयन शुरू हो चुके हैं कृपया पंजीयन कराया

इस अवसर पर कार्यालय मंत्री मुरारी रायकवार, रायकवार,गोवर्धन रायवार उमाशंकर रायकवार, सीताराम रायकवार, राजू कंट्रोल,धमेंद्र रायकवार,राजू पहलवान, नारायण रायकवार,अमन रायकवार,बिट्टू रायकवार,कमलेश पहलवान, केशव रायवार, देवी दाऊ राजकुमार रायक,वार सुक्की पंडा,डॉ रामप्रसाद रायकवार, पप्पू रायकवार,मनोज रायकवार उदल रायकवार अंकित रायकवार सहित समाज के लोग शामिल हुए। उक्त जानकारी महासभा के मीडिया प्रभारी विनोद रायकवार सागर ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *