भोपालमध्य प्रदेश
रायसेन– हत्या का आरोपी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार। आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची थी पुलिस,उसी दौरान भागा आरोपी।
रायसेन– हत्या का आरोपी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार।
आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची थी पुलिस,उसी दौरान भागा आरोपी।
ग्राम बीदपुरा में रहने वाले गोलू आदिवासी को उतारा था आरोपी ने मौत के घाट।
पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
अलग अलग टीमें कर रही आरोपी की तलाश।
*आरोपी का नाम* मल्लू आदिवासी बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।